ये हैं 3000 तक की बेस्ट SmartWatch, हार्ट रेट ट्रैकिंग से लेकर ये फीचर्स भी हैं शानदार

नई दिल्ली।युवाओं में ही नहीं, हर उम्र के लोगों में आजकल Smartwatch को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसकी खूबियां इसे आम वॉचेस से अलग और शानदार बनाती हैं। ये स्मार्टवॉच ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देती हैं, बल्कि हार्ट रेट ट्रैकिंग से लेकर आपकी रोजाना की एक्टिविटी पर नजर रखने का भी काम बखूबी करती हैं। हालांकि, आम घड़ियों की तुलना में इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन, ये कई कीमतों में आती है। 2 हजार से लेकर 50-60 हजार की कीमत तक में स्मार्टवॉच मिलती हैं। ये भी पढ़ें- आप अगर एक बजट स्मार्टवॉच की तलाश में हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कौन सी स्मार्टवॉच खरीदें, जो आपके बजट के अंदर आ जाए तो हम आपके लिए कुछ ऐसी स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपकी इसमें काफी मदद कर सकती है। ये स्मार्टवॉच ना सिर्फ कम दाम में मिल जाएंगी, बल्कि इसके फीचर्स भी काफी शानदार हैं। तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही स्मार्टवॉच के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- जियोनी वॉच 5 स्मार्वॉच (Gionee Watch 5)Gionee Watch 5 Smart Watch 3 हजार की कीमत के अंदर मिलने वाली स्मार्ट वॉच में बेहतरीन चॉइस है। कंपनी ने इसे 2400 रुपये में लॉन्च किया है और ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये इसे कुछ खास ऑफर्स के तहत खरीदकर इसमें कुछ डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो जियोनी वॉच 5 स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है। साथ ही इसमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक्टिविटी ट्रैकर, वर्क आउट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर भी दिया गया है। यही नहीं, जियोनी वॉच 5 स्मार्ट वॉच में स्लीप मॉनीटर और कई स्पोर्ट्स मोड भी हैं। ये भी पढ़ें- हुआमी अमेजफिट नियो स्मार्टवॉच (Amazfit Neo Smartwatch)चीनी कंपनी हुआमी की स्मार्टवॉच सेगमेंट की अमेजफिट नियो स्मार्ट वॉच सिर्फ लुक के मामले में ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी काफी अट्रैक्टिव है। आप महज 2499 की कीमत में इस स्मार्टवॉच को अपना बना सकते हैं। इसकी सबसे खास और आकर्षक चीज जो है, वह है इसकी बैटरी लाइफ। कंपनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज पर आप अमेजफिट नियो को 28 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसे रेट्रो लुक में लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की बात करें तो अलग-अलग फीचर्स के इस्तेमाल के लिए इसमें 4 नैविगेशन बटन दिए गए हैं। इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटर, REM, रनिंग, वॉकिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है। यही नहीं, अमेजफिट नियो iOS और Android भी सपोर्ट करता है। ये भी पढ़ें- जियोनी स्मार्टलाइफ स्मार्टवॉच (Gionee Life Smartwatch)जियोनी स्मार्टलाइफ स्मार्ट वॉच की भारत में कीमत 2999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को आप ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा नजदीकी रिटेलर्स से भी खरीद सकते हैं। कंपनी की ओर से इस स्मार्टवॉच में वॉइस कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। 1.3 इंच के आईपीएस डिस्प्ले के साथ इसमें स्क्वॉयर शेप का डायल दिया गया है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की बात करें तो Gionee Life Smartwatch गूगल फिट और Strava जैसे ऐप के साथ भी काम करती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग को ट्रैक करने के फीचर्स भी हैं, जो आपकी एक्टिविटी पर नजर बनाए रखता है। यह वॉच 50 मीटर अंदर तक पानी में काम करने में सक्षम है। यह वॉच एंड्रॉयड और iOS सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ें- लेनेवो कार्मे स्मार्ट वॉच (Lenovo Carme Smartwatch)लेनेवो कार्मे स्मार्ट वॉच में स्क्वॉयर शेप डायल के साथ 1.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। 2599 की कीमत पर मिलने वाली यह स्मार्टवॉच आईपी68 सर्टिफाइड है, जिसके चलते यह पानी और धूल-मिट्टी से सेफ बन जाती है। अपने मोबाइल के फोन कॉल और मैसेज जैसे नोटिफिकेशन भी आप इस स्मार्ट वॉच के जरिये रिसीव कर सकते हैं। इस डिवाइस में कंपनी ने वैदर फॉरकास्ट के साथ ही अलार्म रिमाइंडर, पेडोमीटर, फिजिकल एक्टिविटी, स्लीप मोड ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं। यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज करने पर 7 दिनों तक काम करती है। ये भी पढ़ें- नॉइस कलरफिट प्रो (Noise Colorfit Pro 2)इस स्मार्ट वॉच का डिजाइन ऐपल स्मार्ट वॉच से काफी मिलता है। इसमें 1.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और स्क्वॉयर शेप डायल मिलता है, जो इसे काफी खूबसूरत बना देता है। इस फुल टच स्क्रीन स्मार्टवॉच को आप 2799 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से आप इसे ऑर्डर करके इसमें कुछ डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके साथ ही यह 24x7 हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग भी करती है। खास बात यह है कि इसमें महिलाओं के लिए एक स्पेशल फीचर दिया गया है। इसमें महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर दिया गया है। बैटरी लाइफ की बात की जाए तो एक बार चार्ज करने के बाद कम से कम 10 दिनों तक इसकी बैटरी चलती है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34XP4ey

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट