2021 Themes Stickers: इस न्यू ईयर वॉट्सऐप पर बनाएं एनीमेटेड थीम, स्टीकर्स और करें विश

नई दिल्ली।न्यू ईयर 2021 की शुरुआत हो चुकी है और आज साल के पहले दिन लोग धूमधाम से नए साल का जश्न मना रहे हैं और दोस्तो-परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। लोग वॉट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिये लोगों न्यू ईयर विशेज दे रहे हैं। हालांकि, इस बार लोग कोरोना की वजह से वैसे न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं कर सकेंगे, जैसा कि हर बार करते थे। इस बार लोग वर्चुअली ही एक-दूसरे के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने को तवज्जो दे रहे हैं। ऐसे में हम आपको WhatsApp के एक खास फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आप शानदार स्टीकर्स और थीम क्रिएट करके अपने चाहने वालों को नए साल की बधाई दे सकते हैं। ये भी पढ़ें- कोरोना मुक्त हो 2021दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 पूरी दुनिया के लिए कुछ खास नहीं रहा। यह साल हजारों परेशानियों के साथ गुजरा। 2020 में लाखों की तादात में महामारी से लोगों की जान चली गई और बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग पिछले एक साल से कोविड के डर के साए में जी रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इस साल को याद रखना चाहता हो। 2020 खत्म होते ही लोगों में उम्मीद जगी है कि साल 2021 बेहतर होगा और यह साल तमाम मुश्किलों से दूर रहेगा। ये भी पढ़ें- इस तरह बनाएं Whatsapp Stickers And Themes 1- सबसे पहले आपको अपने फोन पर इंस्टॉल्ड WhatsApp मैसेंजर को अपडेट करना होगा। 2- अब आपको Google Play Store से Sticker Maker ऐप को इंस्टॉल करना होगा। 3- गूगल प्ले स्टोर में आपको कई तरह के स्टीकर मेकर ऐप के लिंक दिखेंगे, लेकिन आपको Sticker Maker 2021 पर सेलेक्ट करना होगा। 4- इंस्टॉल करने के बाद क्रिएड न्यू स्टीकर पर क्लिक करें। अब आप से परमिशन एक्सेस मांगी जाएगी। आपको इसे ALLOW करना होगा। 5- अब ऐप के अगले स्टेप पर आपसे स्टीकर पैक का नाम और इसके बाद आपको ऑथर का नाम भी फिल करना होगा। ये भी पढ़ें- 6- स्टीकर मेकर के एक पैक में आप कुल 15 स्टीकर ही ऐड कर पाएंगे। स्टीकर पैक क्रिएट होने आपको स्टीकर क्रिएट करने के लिए कुछ बॉक्स दिखाई मिलेंगे, जिन्हें आपको जिस तरह का स्टीकर क्रिएट करना हो आप उस बॉक्स को सेलेक्ट कर सकते हैं। 7- अब आपसे स्टीकर बनाने के लिए फोटो सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। आप अपनी गैलरी से फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो तुरंत फोटो क्लिक करके भी इसमें अपलोड करके स्टीकर बना सकते हैं। 8- फोटो सिलेक्ट करने के बाद आप अपने अनुसार पिक्चर को क्रॉप कर सकते हैं और इसे अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं। 9- स्टीकर क्रिएट होने के बाद आपको सेव का ऑप्शन मिलेगा और स्टीकर आपकी गैलरी में और साथ ही ऐप में सेव हो जाएगा। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rJJzKl

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट