फराह खान से जानें, Samsung QLED TV के अल्टीमेट सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के बारे में

नई दिल्ली मूवी नाइट को सबसे ज्यादा मजेदार क्या बनाता है? हार्ट-वार्मिंग स्टोरीज? स्टार-स्टड कास्ट? म्यूजिक? या फिर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस जो बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखते वक्त इन सभी चीजों को एक साथ ला देता है। हम सबको इसका जवाब पता है और बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर फराह खान भी इससे सहमत हैं- इन सब चीजों का मजा सिर्फ शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ही दे सकता है। हम सबको 'मैं हूं ना' फिल्म के स्लो-मोशन ऐक्शन सीन और 'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म की शानदार कलरफुल डांस परफॉर्मेंसेज से प्यार हो गया था। लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे हम इन मूवीज को और ज्यादा इंजॉय कर पाते? फराह खान के पास इसका जवाब है- के साथ ऐसा मुमकिन है। डायरेक्टर्स किसी मूवी को बनाने में ही अहम रोल अदा नहीं करते बल्कि उनकी कठित मेहनत को दर्शक किस तरह इन्जॉय करें, डायरेक्टर के पास इसका भी विज़न होता है। और इसमें कोई शक नहीं है कि लार्जर-दैन-लाइफ एंटरटेनमेंट को सबसे बेहतर बनाने का तरीका Larger-Than-Life स्क्रीन में है। ने अपनी जबर्दस्त QLED TV के साथ यह एक्सपीरियंस डिलिवर किया है। बड़ी स्क्रीन साइज़ जैसे 55’’ (1m 38cm) , 65’’ (1m 63m) और शानदार 75” (1m 89 cm) व 85" (2m 16cm) ऑप्शन बिग-स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए पर्फेक्ट हैं, जिन्हें हम पिछले कई महीनों से मिस कर रहे हैं। Samsung QLED TV में दी गई स्क्रीन आपको एंटरटेनमेंट की दुनिया में ले जाएगी और हर चीज को पर्फेक्ट क्लैरिटी के साथ कैप्चर करती है। इसके अलावा, Samsung QLED TV में 100% Colour Volume है जो सूक्ष्मता के साथ एक बिलियन कलर्स तक कैप्चर करती है। इसका श्रेय इस TV में दी गई Quantum Dot Technology को जाता है। फराह खान को Samsung QLED TV का यह फीचर वाकई बेहद पसंद आया, इसके जरिए उनका निर्देशन जीवंत हो गया! देखिए, Happy New Year मूवी का पहला सीन इस ब्रीदटेकिंग टेलिवजन पर कैसे सजीव हो उठा। 100% Colour Volume के साथ जादुई मूवी एक्सपीरियंस Samsung QLED TV टीवी पर 100% Colour Volume आपको झट से मूवी या उस शो की दुनिया में ले जाते हैं जिसे आप देख रहे हैं। AI Upscaling से यह सुनिश्चित होता है कि आपकी सभी मूवीज, विडियो और शो जितना संभव हो, क्लियर दिखें, चाहें इनका सोर्स कैसा भी हो। इस टेलिविजन में दिए गए Adaptive Picture फीचर के साथ QLED TV ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करता है। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है। यह मास्टरपीस एक 10 साल की No Screen Burn-in वारंटी के साथ आता है, जिससे यह इन्वेस्टमेंट आपको आने वाले कई सालों तक फायदा देता रहेगा। Object Tracking Sound के साथ रियल जैसा एक्सपीरियंस एक ट्रू सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए एक सराउंड साउंड एक्सपीरियंस की जरूरत होती है जो आपका पूरा ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है और आप अपने आसपास की असल चीजों को भूल जाते हैं। Samsung QLED TV के साथ यह आसानी से संभव है और इसका श्रेय जाता है इस TV में दिए Object Tracking Sound (OTS) फीचर को। यह फीचर है क्या, आप यह जानना चाहते हैं? OTS सिस्टम सीन में दिए सभी अलग-अलग ऑब्जेक्ट को ऐक्टिवली ट्रैक करता है और फिर उस हिसाब से ऑडियो डिलिवर करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप किसी शांत बीच के सीन को इन्जॉय कर रहे हैं तो आप चट्टानों से टकराती लहरों के चलता आने वाली हवा से होने वाले शोर को सुन सकते हैं और इसके साथ आने वाली शांति को पूरी तरह से महसूस करते हैं। यह सिंपल लेकिन जीनियस फीचर आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस में एक वाइब्रेंट फर्क पैदा करता है और आपको मूवी में एक समय पर एक ही सीन में ले जाता है। Samsung QLED TV में दिया गया The Active Voice Amplifier (AVA) यह सुनिश्चित करता है कि हम सभी डायलॉग्स को साफ सुन सकें, यहां तक कि किसी ऐक्शन-पैक्ड सीन में लीड जोड़ी के बीच होने वाले फुसफुसाहट भी। इस फीचर की मदद से आपकी मूवी एक्सपीरियंस और मजेदार होता है, यहां तक कि घर पर होने वाले ठहाकों और बातचीत के बीच भी आप बेहतर मूवी एक्सपीरियंस ले सकते हैं। सीन में वॉइस ऐम्पलिफाइ करके AVA हर बार स्पष्ट डायलॉग डिलिवर करने में मदद करता है। फराह खान ने इस जबर्दस्त डिवाइस की बहुत ज्यादा तारीफ की जो कि फिल्म-मेकिंग को सजीव कर देती है और यह सुनिश्चित करती है कि दर्शक ज्यादा से ज्यादा तल्लीन हो सकें। आखिरकार एक डायरेक्टर यही तो मांग सकता है और Samsung QLED TV ने हर मामले में यह डिलिवर किया है। लेकिन इस ब्रीदटेकिंग डिवाइस में काफी कुछ और भी है जिसे लेकर हम एक्साइटेड हैं। हमने टेलिविजन के फिनॉमनल इमर्सिव डिजाइन के बारे में बात नहीं की है जो चारों तरफ दिए बाउंडलेस डिजाइन के साथ इसे आपकी दीवार में फिट करती है। Samsung QLED TV बेहद पतले डिजाइन के साथ आता है और इसका Ambient Mode+ इसे जैसे दीवार में लगने पर गायब ही कर देता है। इस मोड में भी टीवी में इन्फर्मेशन और एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होती और सिर्फ एक बटन के टच पर ही यह सब आसानी से ऐक्सिस किया जा सकता है। Samsung QLED TV के इन धांसू फीचर्स के अलावा, ब्रैंड कई ऑफर्स भी दे रही है जिससे आप इस एंटरटेनमेंट इन्जॉय करने के लिए इस लुभावनी टीवी पर स्विच करना चाहेंगे। ने 30 नवंबर तक एक्सटेंड कर दिया है। इसलिए आप आकर्षक EMI ऑप्शन (डेबिट कार्ड ईएमआई भी) के साथ फेस्टिव सेल का मजा ले सकते हैं। चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 फीसदी कैशबैक के अलावा 3 साल की वारंटी भी प्रॉडक्ट पर ऑफर की जा रही है। यह वारंटी स्क्रीन पर कंपनी की तरफ से दी जा रही 10 साल की no burn-in warranty के अलावा है। इसलिए, अगर आप एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का मजा लेना चाहते हैं तो फराह खान द्वारा अप्रूव की गई इस डिवाइस को आज ही खरीद लें! डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल को सैमसंग की ओर से टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने तैयार किया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36mS7xS

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट