Samsung Galaxy S21 की लॉन्च डेट का चला पता, जनवरी में कर सकेंगे प्री-बुकिंग

नई दिल्ली सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। हाल में आई एक लीक में सैमसंग की इस नई सीरीज की लॉन्च और प्री-ऑर्डर डेट का पता चल गया है। जॉन प्रॉसर नाम के एक ट्विटर यूजर ने सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के ऐलान, प्री-ऑर्डर और लॉन्च डेट की जानकारी दी है। शेयर किए गए ट्वीट के आधार पर कहा जा सकता है कि इस सीरीज में तीन डिवाइस- गैलेक्सी S21, S21+ और S21 अल्ट्रा को लॉन्च किया जाएगा। जनवरी में लॉन्च होगी गैलेक्सी S21 सीरीज सीरीज के डिवाइस ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, वॉइलेट और पिंक कलर ऑप्शन में आएंगे। कंपनी इस सीरीज का ऐलान 14 जनवरी 2021 को करेगी और इसी दिन इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू हो जाएंगे। जबकि गैलेक्सी S21 सीरीज को लॉन्च 29 जनवरी 2021 को किया जाएगा। साल के आखिर में मिल सकते हैं नए कलर ऑप्शन ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में कंपनी ने ब्लू और रेड कलर वेरियंट वाले डिवाइस नहीं ऑफर करने वाली। हालांकि, इस बात की काफी संभावना है कि कंपनी साल के आखिर तक इस सीरीज में कुछ नए कलर वेरियंट्स की एंट्री करा दे। वहीं, ट्विटर यूजर ने जिन कलर ऑप्शन की बात की है, कंपनी गैलेक्सी S21 सीरीज को उन्हीं में लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में भी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। क्वॉड रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस सीरीज के स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 875 और Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आएंगे। डिवाइस में दिया जाने वाला प्रोसेसर लॉन्च मार्केट पर निर्भर करेगा। डिवाइसेज में सेंटर पंच-होल के साथ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया जाएगा। फटॉग्रफी के लिए S21 और S21+ में तीन रियर और S21 अल्ट्रा में चार रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2I6d06P

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट