नई दिल्ली प्रीपेड टेलिकॉम मार्केट में जहां रिलायंस जियो टॉप पर है, वहीं पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल सबसे अच्छे प्लान्स ऑफर कर रहा है। एयरटेल 399 रुपये से लेकर 1599 रुपये के बीच पांच पोस्टपेड प्लान्स ऑफर कर रहा है और इनके साथ मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स यूजर्स को लुभाने के लिए काफी हैं। एयरटेल की ओर से पोस्टपेड प्लान्स के लिए टर्म्स ऐंड कंडीशंस में बदलाव किया गया है और अब सिंगल पोस्टपेड नंबर के साथ यूजर्स 8 ऐड-ऑन कनेक्शंस ले सकते हैं। एयरटेल इनफिनिटी फैमिली पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 749 रुपये और 999 रुपये प्रति महीने है। स्टैंडर्ड 399 रुपये, 499 रुपये और 1,599 रुपये कीमत वाले प्लान्स के मुकाबले इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को फ्री फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शंस का बेनिफिट मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं। अपडेटेड टर्म्स ऐंड कंडीशंस के हिसाब से 749 रुपये और 999 रुपये वाला प्लान लेने वाले यूजर्स अपने कनेक्शन के साथ 8 ऐड-ऑन नंबर्स जोड़ सकते हैं। किस प्लान में कितना फायदा? कंपनी का 749 रुपये वाला फैमिली पोस्टपेड प्लान दो फ्री ऐड-ऑन कनेक्शंस ऑफर करता है, जिनमें से एक रेग्युलर (वॉइस+डेटा) और दूसरा केवल डेटा ओनली कनेक्शन हो सकता है। वहीं, 999 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान के साथ कस्टमर्स चार फ्री ऐड-ऑन नंबर जोड़ सकते हैं, जिनमें से 3 रेग्युलर (वॉइस+डेटा) और एक डेटा ओनली कनेक्शन मिलता है। इन डेटा ऐड-ऑन्स के अलावा रेग्युलर ऐड-ऑन के लिए 249 रुपये और डेटा ऐड-ऑन के लिए 99 रुपये यूजर्स को देने होंगे। पैरंट कनेक्शन के पास कंट्रोल भारती एयरटेल की ओर से यह भी बताया गया है कि पैरंट और ऐड-ऑन नंबर्स एक ही स्टेट या सर्कल में होने चाहिए, जिससे उन्हें फैमिली प्लान के बेनिफिट्स मिल सकें। केवल पैरंट कनेक्शन के पास ऐड-ऑन नंबर ऐड करने या हटाने का ऑप्शन होगा। पैरंट कनेक्शन ही बिल के प्लान में कोई बदलाव कर सकेगा या फिर और डेटा ले पाएगा। एयरटेल का 749 रुपये वाला फैमिली प्लान 125 जीबी डेटा ऑफर करता है और इसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर का फंक्शन भी यूजर्स को मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3enB2Xb
0 Comments