नई दिल्ली।सैमसंग के सबसे खास और प्रीमियम स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी डीटेल लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। सैमसंग के Galaxy S सीरीज का यह फ्लैगशिप फोन कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है, जिसमें 108 मेगापिक्सल के धांसू कैमरा और 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ ही 2K स्क्रीन रिजॉल्यूशन है। हाल ही में सैमसंग के इस नेक्स्ट जेनरेशन फोन को NFC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था, जिसके बाद इसके लॉन्च को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। ये भी पढ़ें- जनवरी में उठेगा पर्दा!Samsung Galaxy S21 सीरीज को लेकर जिस तरह की लीक जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, इस सीरीज में Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। खबरें तो ये भी आ रही हैं को अगले साल 14 जनवरी को इस फ्लैगशिप सीरीज से पर्दा उठ जाएगा और फिर जनवरी के लास्ट में इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- अमूमन सैमसंग जनवरी-फरवरी के महीने में ही अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करती है। चाहे सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज हो या अन्य, हर साल शुरुआत में ही सैमसंग के बेहद धांसू फोन लॉन्च होते हैं। ऐसे में खबरें सही लग रही हैं कि अगले साल जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें- क्या खास खूबियां होंगी?Samsung Galaxy S21 सीरीज के स्मार्टफोन्स की खूबियों की बात करें तो यह सैमसंग का पहला फोन होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K रिजॉल्यूश वाले डिस्प्ले से लैस होगा। साथ ही इसका कैमरा भी लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस होगा और इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल के साथ ही धांसू ऑप्टिकल जुम फीचर्स के साथ हो सकता है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के फोन में 5 से 6 कैमरे हो सकते हैं। लीक जानकारी के मुताबिकस सैमसंग इस फोन को वाइटस ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, वायलेट और पिंक कलर ऑप्शंस में लॉन्च कर सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UgvDrC
0 Comments