Redmi Note 9 Pro 5G vs Redmi Note 9 Pro: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना

नई दिल्ली ने हाल ही में अपनी तीन नई डिवाइसेज Redmi Note 9 4G, Redmi Note 9 5G और से पर्दा उठाया। नोट 9 सीरीज के इन लेटेस्ट हैंडसेट्स को चीन में लॉन्च किया गया है। ये डिवाइसेज ग्लोबल और भारत में लॉन्च हुई रेडमी नोट 9 सीरीज से अलग हैं। कंपनी ने मार्च में भारत में हैंडसेट्स लॉन्च किए थे। आइये आपको बताते हैं कि और रेडमी नोट 9 प्रो (इंडियन वेरियंट) कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के लिहाज से किस तरह एक-दूसरे से अलग हैं। डिजाइन डिजाइन की बात करें तो दोनों डिवाइस आगे से देखने में एकदम एक जैसे हैं। इन दोनों डिवाइसेज में बेज़ल-लेस फ्रंट और छोटी पंच-होल-नॉच व एक चिन है। वहीं रियर पर रेडमी नोट 9 प्रो एक ऑरा बैलेंस डिजाइन ऑफर करता है जबकि रेडमी नोट 9 प्रो 5G ग्रेडियंट फिनिश के साथ आता है। डिस्प्ले रेडमी नोट 9 प्रो 5G और रेडमी नोट 9 प्रो में 6.67 इंच फुल एचडी+ एलसीडी पैनल है जिसका रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इन दोनों डिवाइसेज की डिस्प्ले एक ही साइज और रेजॉलूशन वाली हैं लेकिन रिफ्रेश रेट में थोड़ा फ्रक है। नया नोट 9 प्रो 5जी 120 हर्ट्ज़ जबकि रेडमी नोट 9 प्रो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हालांकि, दोनों हैंडसेट्स के डिस्प्ले पैनल की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। रैम, प्रोसेसर व स्टोरेज रेडमी नोट 9 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं रेडमी नोट 9 प्रो 5G वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। नोट 9 प्रो 5G में अड्रेनो 619GPU जबकि नोट 9 प्रो में अड्रेनो 618 जीपीयू है। रेडमी नोट 9 प्रो 5G वेरियंट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जबकि रेडमी नोट 9 प्रो 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। नोट 9 प्रो में एक अलग माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जबकि नोट 9 प्रो 5G हाइब्रिड स्लॉट के साथ आता है। कैमरा रेडमी नोट 9 प्रो 5G में 108 मेगापिक्सल क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है जबिक नोट 9 प्रो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ऑफर करता है। नोट 9 प्रो 5G में सैमसंग HM2 सेंसर है वहीं नोट 9 प्रो में सैमसंग ISOCELL GM2 सेंसर दिया गया है। दोनों डिवाइसेज में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। रेडमी नोट 9 प्रो में 5 मेगापिक्सल मैक्रो जबकि नोट 9 प्रो 5G वेरियंट 2 मेगापिक्सल लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए दोनों फोन्स में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। बैटरी व चार्जिंग बैटरी की बात करें तो रेडमी नोट 9 प्रो 5G में 4820mAh बैटरी दी गई है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वहीं रेडमी नोट 9 प्रो में 5020mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए दोनों डिवाइसेजम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। कीमत रेडमी नोट 9 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये व 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं रेडमी नोट 9 प्रो 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,599 चीनी युआन (करीब 17,990 रुपये) 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 चीनी युआन (करीब 20,242 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 22,493 रुपये) में लॉन्च किया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fWHJ3m

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट