नई दिल्ली।शाओमी का रेडमी ब्रैंड आने वाले समय में K सीरीज का विस्तार करते हुए Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है, जिसके सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि, लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फ्लैगशिप रेडमी के40 सीरीज के स्मार्टफोन्स की संभावित स्पेसिफिकेशंस डीटेल्स के बारे में पता चला है। सबसे खास बात ये है कि Redmi K40 सीरीज के फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होंगे। ये भी पढ़ें- क्या कुछ खास होगा इस फोन मेंहाल ही में Redmi K40 EEC certification में M2011K2G मॉडल नंबर से पास हुआ है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के अंतर्गत Redmi K40 के साथ ही Redmi K40 Pro जैसे फोन लॉन्च होंगे, जिनके टॉप वेरियंट में कई सारी खास खूबियां होंगी। रेडमी ने पिछले साल दिसंबर में Redmi K30 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे, जो मिड रेंज मोबाइल सेगमेंट में किलर फ्लैगशिप है और इसकी भारत समेत दुनियाभर में जबरदस्त बिक्री होती है। पिछले महीने रेडमी ने Redmi K30 S लॉन्च किया था, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस है। Redmi K30 सीरीज के कई धांसू फोन हैं, जो मिड रेंज स्मार्टफोन की लिस्ट में ऊंचे पायदान पर हैं। ये भी पढ़ें- Redmi K40 सीरीज के मोबाइल की संभावित खूबियांRedmi K40 सीरीज के फोन्स की खूबियों की बात करूं तो इसे 5जी सपोर्ट के साथ ही Snapdragon 775G चिपसेच के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं। वहीं इसके टॉप वेरियंट को Snapdragon 875 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं vanilla Redmi K40 में MediaTek Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर हो सकता है। इस सीरीज के फोन 6.67 इंच OLED डिस्प्ले से लैस होंगे, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। ये भी पढ़ें- कैमरा और बैटरीरेडमी के40 सीरीज के फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल वाले प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ही 8 MP, 5 MP और 2 MP के 3 और कैमरे होंगे। वहीं इस फोन में 25 MP और 5 MP के डुअल सेल्फी कैमरे होंगे। इस सीरीज के फोन 4500 mAh के होंगे। माना जा रहा है कि Redmi K40 सीरीज के फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर दिए जाएंगे और इसकी संभावित कीमत 25 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36FUU4a
0 Comments