नई दिल्ली स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने कटौती कर दी है। यानी अगर आप कम दाम में मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन्स और ज्यादा रैम व स्टोरेज वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आप के इस फोन के बारे में सोच सकते हैं। कंपनी ने रियलमी फेस्टिव डेज के तहत अब इस हैंडसेट की कीमत में 2 हजार रुपये की कटौती की है। खास बात है कि यह कटौती सिर्फ 6 जीबी रैम के साथ आने वाले 64 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में की गई है। बता दें कि इस फोन को इसी साल मार्च में रियलमी 6i के साथ लॉन्च किया गया था। 6: कीमत के दाम में पिछली बार सितंबर में 1 हजार रुपये की कटौती हुई थी। इसके बाद 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये खरीदने के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब 2000 रुपये की कटौती के बाद 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से फोन नए दाम में लिया जा सकता है। फोन कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर में उपलब्ध है। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रियलमी 6 में 6.5 इंच अल्ट्रा स्मूथ फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। रियली के इस फोन में 64MP एआई क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं 16MP सेल्फी कैमरा है। रियलमी 6 को पावर देने के लिए 4300mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 55 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2IBgL4Q
0 Comments