
नई दिल्ली ने 2020 में लॉन्च हुए अपने स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक और नाम जोड़ दिया है। कंपनी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन पेश किया है जो आक्रामक स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। Realme 7 का नया वेरियंट 5G सपॉर्ट के साथ आता है। इस फोन में 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। Realme 7 5G: कीमत व उपलब्धता 7 5G के हैंडसेट को अभी यूरोपीय मार्केट के लिए उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की कीमत 279 यूरो (करीब 24,500 रुपये) है। फोन की बिक्री इसी महीने शुरू हो जाएगी। Realme 7 5G: स्पेसिफिकेशन्स रियलमी 7 के 4G और 5G वेरियंट की डिजाइन एक जैसी है। लेकिन नए 5जी वेरियंट में नेटवर्क सपॉर्ट और स्क्रीन रिफ्रेश रेट में बदलाव हुआ है। नए हैंडसेट में डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। नया 5जी मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट के साथ आता है। बात करें दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की तो फोन में 6.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन है। इस फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। रियलमी 7 5जी में 5000mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट की बैटरी 30वाट फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपॉर्ट करती है और इसे लेकर कंपनी का दावा है कि 26 मिनट में बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। रियलमी 7 5G के अलावा कंपनी ने बड्स एयर प्रो ट्रू वायरलेस इयरबड्स और रियलमी वॉच एस भी लॉन्च किए हैं। बता दें कि हाल ही में कंपनी के इंडिया और यूरोप में सीईओ माधव सेछ ने ऐलान किया था कि रियलमी एक्स7 सीरीज को 5G सपॉर्ट के साथ अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kLftkL
0 Comments