
नई दिल्ली में Raise Hands नाम का एक नया फीचर रोल आउट किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मीटिंग में सवाल पूछने का इशारा करने के लिए वर्चुअली हाथ उठा पाएंगे। इस फीचर के लिए Raise Hand बटन जारी किया गया है। यह बटन मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिखाई देगा। अगर एक से ज्यादा यूजर मीटिंग में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं तो मीटिंग मॉडरेटर वर्चुअली उठने वाले हाथों को एक क्रम में देख सकेगा और इसी के हिसाब से सवालों का जवाब दिया जा सकता है। में कॉन्फ्रेंस के दौरान Raise Hand बटन पर प्रेस करने से यह एक लोअर हैंड बटन में बदल जाएगा। गूगल ने एक ब्ल़ग पोस्ट में इस मीटिंग मॉडरेट करने वाले के पासे भी किसी चुनिंदा यूजर के हाथ को नीचे करना या सभी हाथों को नीचे करना का ऑप्शन मिलेगा। अगर मॉडरेटर आपके हाथ को नीचे कर देता है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगी। किसी यूजर द्वारा हैंड रेज करने पर सभी पार्टिसिपेंट को नोटिफिकेशन मिलेगी और उस यूजर के पास सेल्फ-व्यू आइकन भी आजाएगा। यह फीचर ऐंड्रॉयड, iOS और वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल ने फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। Google Meet को टक्कर देने वाले विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom के पास यह फीचर पहले ही उपलब्ध है। मीट में जब कोई पार्टिसिपेंट अपना हाथ वर्चुअली ऊपर करता है तो मीटिंग मॉडरेटर विडियो व्यूज में हैंड आइकन देखेगा। अगर मॉडरेटर दूसरे टैब में है और गूगल मीट टैब खुला नहीं है तो उन्हें किसी पार्टिसिपेंट के Raise Hand बटन पर क्लिक करने के समय एक साउंड नोटिफिकेशन मिलेगी। Raise Hand फीचर पर्सनल गूगल अकाउंट्स, वर्कस्पेस बिजनस स्टार्टर प्लान्स और G Suite Basic ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है। यह फीचर Workspace Essentials, Business Standard, Business Plus, Enterprise Essentials, Enterprise Standard, Enterprise Plus के अलावा G Suite Business, Education, Enterprise for Education और Nonprofits प्लान के लिए रोल आउट किया जा रहा है। गूगल ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में कई नए फीचर्स जारी किए हैं। हाल ही में गूगल मीट में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक फीचर जारी किया गया है जिसके जरिए यूजर्स विडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lPgYzZ
0 Comments