नई दिल्ली ने अपनी आने वाली सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। को मार्च 2021 के आसापास लॉन्च किया जा सकता है। अब, वनप्लस की अगली फ्लैगशिप सीरीज के अहम स्पेसिफिकेशन्स और मॉडल नंबर से जुड़ी जानकारी का खुलासा हुआ है। TechDroider ने एक लेटेस्ट रिपोर्ट में वनप्लस 9 सीरीज से जुड़ी जानकारी सूत्रों के हवाले से सार्वजनिक की है। लीक के मुताबिक, वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो को क्रमशः LE2110 और LE2117, LE2119, LE2120 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वहीं एक मिस्टीरियस डिवाइस का मॉडल नंबर LE2127 होने की जानकारी मिली है। वनप्लस 9 प्रो को तीन वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन अभी इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं है। मॉडल नंबर के पहले दो अक्षर 'Lemonade' कोडनेम से हैं। कुछ दिनों पहले टिप्स्टर मैक्स जे ने वनप्लस 9 प्रो के लिए इस कोडनेम का खुलासा किया था। इसके अलावा, TechDroider का कहना है कि कोडनेम LE2127 वाली एक मिस्टीरियस डिवाइस भी देखी गई है। लेकिन अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि इसका संबंध वनप्लस 9 सीरीज से ही है। चीन के एक पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 9 सीरीज में तीन मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। OnePlus 9 series: संभावित स्पेसिफिकेशन्स वनप्लस 9 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर, एमोलेड डिस्प्ले, डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया जा सकता है। इसके अलावा वनप्लस अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन, IP68 रेटिंग, एनएफसी, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 9 सीरीज में 65 वायर्ड चार्जिंग के अलावा 40 वाट वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वनप्लस 8T की तरह मिड-प्रॉडक्ट रिफ्रेश के तौर पर वनप्लस 9T भी लॉन्च किया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Ifqeyi
0 Comments