नई दिल्ली भारत में आज अपना नया हैंडसेट लॉन्च करेगी। कंपनी हैंडसेट को देश के सबसे अफॉर्डेबल 5G रेडी फोन के तौर पर प्रमोट कर रही है। बता दें कि पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि फोन देश में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा। को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ने मोटो जी 5जी को इसी महीने ग्लोबली लॉन्च किया था। यूरोप में फोन को 299.99 यूरो (करीब 26,200 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी फोन को इसी दाम के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। यह फोन वॉल्कैनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर कलर में आता है। Moto G 5G: स्पेसिफिेकशन्स और फीचर्स मोटो जी 5जी स्मार्टफोन देखने में मोटो जी9 पावर जैसा ही है। स्क्रीन पर पंच-होल मौजूद है। बैक पैनल पर एक छोटा स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है। फोन में आगे की तरफ 6.7 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750g प्रोसेसर दिया गया है। रैम 6GB व इनबिल्ट स्टोरेज 128GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर से लेस है। सेल्फी के लिए मोटो जी 5जी में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 20वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। बात करें सॉफ्टवेयर की तो यह ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें My UX है जिसके साथ कस्टमाइज किए जा सकने वाले मोटो फीचर्स मिलते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2VisCru
0 Comments