नई दिल्ली स्मार्टफोन को आज देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले महीने लॉन्च हुई की नई 'In Note' सीरीज का लेटेस्ट फोन है। माइक्रोमैक्स ने In Note 1 के साथ ही Micromax In 1b लॉन्च किया था। में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 को आज दोपहर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन के लिए दोपहर 12 बजे सेल का आयोजन होगा। हैंडसेट के 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,499 रुपये में आता है। ग्राहक ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन में से चुनाव कर सकते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड होल्डर्स फोन खरीदने पर 5000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 फीसदी और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से लेस है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 5000mAh बैटरी है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। गौर करने वाली बात है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 1 को पहली बार 24 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। की सेल 26 नवंबर को आयोजित होनी थी लेकिन लॉजिस्टिक में समस्या के कारण कंपनी ने सेल कैंसल कर दी थी। अभी नई सेल डेट के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lnwm5C
0 Comments