नई दिल्ली जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Mi 11 लॉन्च करेगी। अभी तक सीरीज को लेकर कई लीक और खबरों में जानकारी सामने आ चुकी है। अब एक लेटेस्ट लीक में Mi 11 के टॉप-ऐंड वेरियंट () को लेकर खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में पता चला है कि में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ 2K डिस्प्ले दी जाएगी। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए एक पंच-होल कटआउट भी होगा। जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, मी 11 प्रो में हुवावे पी40 प्रो की तरह कर्व्ड किनारे होंगे। Gizchina की रिपोर्ट में बताया गया है कि टिप्स्टर ने वीबो पर पोस्ट में कहा कि मी 11 के हाई वर्जन में qhd+ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगी और स्क्रीन पर पंच-होल बांये कोने में दिया जाएगा। माना जा रहा है कि हाई-वर्जन का मतलब यहां मी11 प्रो के टॉप-ऐंड मॉडल से है। बता दें कि इससे पहले मी 11 सीरीज को लेकर कई बार लीक और खबरों में जानकारी सामने आ चुकी है। मी 11 में क्वालकॉम का आने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन सीरीज में कैमरा भी अपग्रेड होगा। मी 11 में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसके बेहतर इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आने की उम्मीद है। Mi 11 के एक वेरियंट में 108 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की भी बात सामने आ चुकी है। में 4900mAh बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, शाओमी ने एक नई और बेहतर कैमरा टेक्नॉलजी भी लॉन्च की है। नया कैमरा लेंस 300 फीसदी ज्यादा लाइट और 20 फीसदी ज्यादा शार्प फोटोज लेने की क्षमता रखते हैं। कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि यह कैमरा टेक्नॉलजी कब से उपलब्ध होगी। खबरें हैं कि सबसे पहले मी 11 सीरीज के साथ इस टेक्नॉलजी को पेश किया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3f5DdPj
0 Comments