₹47,900 में खरीद सकते हैं iPhone 12 Mini, ऐसे मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली ऐपल की ओर से iPhone 12 सीरीज में चार डिवाइसेज iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini लॉन्च किए गए हैं। iPhone 12 और iPhone 12 Pro की सेल पिछले महीने शुरू हो गई थी। वहीं, iPhone 12 Mini और iPhone 12 Mini Pro Max अब खरीदे जा सकते हैं। सबसे छोटे और सस्ते iPhone 12 Mini को आप डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। नए डिवाइसेज ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट और ऐपल इंडिया के ऑफिशल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं। ऐपल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर कंपनी बायर्स को ट्रेड-इन का ऑप्शन दे रही है। iPhone 12 Mini का लिस्टेड प्राइस साइट पर 69,900 रुपये है, या फिर इसे 8,227 रुपये प्रतिमाह के ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है। ट्रेड-इन ऑप्शन के साथ iPhone 12 Mini को आप 47,900 रुपये या फिर 5,637 रुपये के प्रतिमाह ईएमआई देकर भी इसे खरीद सकते हैं। पढ़ें: ऐसे मिलेगा ट्रेड-इन का फायदा अच्छी बात यह है कि ट्रेड-इन ऑप्शन में आप ना सिर्फ पुराने iPhone बल्कि पुराने ऐंड्रॉयड डिवाइस भी एक्सचेंज कर सकते हैं। ट्रेड-इन ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको पुराने डिवाइस का सीरियल नंबर या IMEI एंटर करना होगा और इसकी वैल्यू पता चल जाएगी। डिवाइस के डीटेल्स और कंडीशन से जुड़ी इन्फॉर्मेशन शेयर करने के बाद आपके अड्रेस पर ऐपल एग्जक्यूटिव आएगा और डीटेल्स वेरिफाइ करने के लिए पुराने फोन पर डाइग्नोस्टिक टेस्ट रन करेगा। अगर डीटेल्स सही हैं तो डिस्काउंटेड प्राइस पर iPhone 12 Mini ऑप्शन आपको मिल जाएगा। पढ़ें: सभी iPhones पर ट्रेड-इन ऑप्शन आपके पुराने डिवाइस की वैल्यू आईफोन के प्राइस से माइनस हो जाएगी और बाकी प्राइस का पेमेंट आपको करना होगा। ऐपल की वेबसाइट पर जाकर आप पुराने iPhone मॉडल्स और सेलेक्टेड ऐंड्रॉयड डिवाइसेज की ट्रेड-इन वैल्यू देख सकते हैं। इसके अलावा अपने मौजूदा डिवाइस की वैल्यू आपको सारे डीटेल्स एंटर करने पर पता चल जाएगी। ऐपल के सभी iPhones पर ट्रेड-इन का ऑप्शन बायर्स को मिल रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3f63yNa

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट