नई दिल्ली प्रीमियम टेक ब्रैंड ऐपल की ओर से पिछले महीने लेटेस्ट iPhone 12 लाइनअप अनाउंस किया गया है और इसके डिवाइसेज की सेल भी शुरू हो गई है। नए लाइनअप में iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। नई सप्लाई चेन रिपोर्ट्स से सामने आया है कि ऐपल के प्रीमियम डिवाइसेज की मार्केट में डिमांड कंपनी की उम्मीद से ज्यादा है। पॉप्युलर ऐपल एनालिस्ट मिंग ची कुओ की ओर से इससे जुड़ा डेटा शेयर किया गया है। मिंग ची कुओ के मुताबिक, ओवरऑल iPhone 12 की जमकर सेल हो रही है और हॉलीडे सीजन में 2021 तक भी इसी तरह ऐपल के प्रीमियम आईफोन्स मार्केट में छाए रहेंगे। हालांकि, एक महत्वपूर्ण बात यह भी शेयर की गई है कि iPhone 12 Mini और iPhone 12 की शुरुआती डिमांड ऐपल की उम्मीद से कम रही है। iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के अलावा iPad Air की सेल भी कंपनी की उम्मीद से ज्यादा हो रही है। पढ़ें: वियरेबल्स की बढ़ी डिमांड साल 2021 आने तक नए iPhone 12 लाइनअप के अलावा iPad Air की सेल बढ़ने की उम्मीद भी ऐपल कर रहा है। इस साल लॉन्च की गई Apple Watch Series 6 और 'बजट' Apple Watch SE की भी हाई-डिमांड मार्केट में देखने को मिली है और अगले साल तक ऐसे ही ट्रेंड्स रहने की उम्मीद कंपनी कर रही है। हैरानी की बात यह है कि इस साल आए AirPods की डिमांड कंपनी की ओर से लगाए गए कयास से कम देखने को मिल रही है। पढ़ें: ज्यादा बड़े मार्केट पर नजर कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अगले साल की दूसरी तिमाही में थर्ड-जेनरेशन AirPods भी लेकर आ सकती है। इस साल ऐपल की ओर से कुल पांच आईफोन्स लॉन्च किए गए हैं और इनमें अफॉर्डेबल iPhone SE भी शामिल है। कंपनी ने इस साल ज्यादा से ज्यादा बायर्स तक पहुंचने की कोशिश की है और iPhone 12 लाइनअप लॉन्च के बाद पिछले साल लॉन्च iPhone 11 सीरीज को भी बड़ा प्राइस कट दिया है। इसके अलावा ऐपल ने कई डिवाइसेज को डिस्कॉन्टिन्यू भी कर दिया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fxm4yo
0 Comments