नई दिल्ली पिछले कुछ साल में स्मार्टफोन्स की चार्जिंग टेक्नॉलजी काफी बेहतर हुई है और कई कंपनियां सुपर-फास्ट वायरलेस चार्जिंग लेकर आई हैं। स्मार्टफोन्स में अब 65W तक फास्ट चार्जिंग मिल रही है, वहीं 125W तक फास्ट चार्जिंग कई कंपनियों की ओर से इंट्रोड्यूस की जा चुकी है। वायरलेस चार्जिंग प्रीमियम डिवाइसेज के लिए नई बात नहीं है लेकिन अब साइंटिस्ट्स की ओर से एक अनोखा डिवाइस तैयार किया गया है। साइंटिस्ट्स ने एक एंटी-लेजर डिवाइस डिवेलप किया है और उनका दावा है कि इसकी मदद से एक से दूसरे रूम से तक बीम एनर्जी भेजी जा सकेगी। इस तरह इनविजिबल बीम एनर्जी की मदद से यूजर्स दूर रखे किसी फोन या लैपटॉप को चार्ज कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अपने डिवाइस को किसी चार्जर में प्लग करने या फिर वायरलेस चार्जिंग पैड पर रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। पढ़ें: ऐसे काम करता है नया टेक नए डिवाइस की मदद से दूसरे रूम में रखा डिवाइस भी चार्ज किया जा सकेगा। लेजर डिवाइस की मदद से लाइट पार्टिकल्स या फोटॉन्स एक रो में निकते हैं, इससे ठीक उलट एंटी-लेजर डिवाइस रिवर्ड ऑर्डर में एक के बाद दूसरे फोटॉन्स को खींच लेता है। यह टेक्नॉलजी शोकेस करते हुए वैज्ञानिकों ने दिखाया कि भेजी गई पावर का करीब 99.996 प्रतिशत दूर रखा डिवाइस रिसीव कर सकता है। ऐसा तब भी किया जा सकता है, जब आसपास इलेक्ट्रॉनिक्स मूव कर रहे हों और बीच में दीवारें हों। पढ़ें: वायरलेस चार्जिंग से कहीं बेहतर खास तरीके को कोहरेंट परफेक्ट ऐब्जॉर्ब्शन (CPA) नाम दिया गया है और मशीन की मदद से यूजर्स पावर को सेंड और रिसीव कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कुछ लिमिट्स भी हैं। आने वाले वक्त में इसका इस्तेमाल कर किसी कमरे या बड़ी बिल्डिंग में रखे डिवाइसेज को बिना किसी पावर सप्लाई या फिर वायर के चार्ज किया जा सकेगा। वायरलेस चार्जिंग की तरह इसमें किसी डिवाइस को एक खास जगह या पैड पर रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3m60jbv
0 Comments