नई दिल्ली Flipstart Days sale की शुरुआत कल से होगी। 1 दिसंबर से शुरू होने वाली यह सेल 3 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक छूट मिलेगी। वहीं टीवी, एसी और फ्रिज को 50 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका होगा। पर इस सेल में सभी कैटिगरी के प्रॉडक्ट पर छूट मिलेगी। इनमें कपड़े, फुटवियर, एक्सेसरीज, ब्यूटी, स्पोर्ट्स, फर्नीचर, होम डेकोर और दूसरी चीजें शामिल हैं। बता दें कि सेल हर महीने के शुरुआती तीन दिनों के लिए आयोजित की जाती है। फ्लिपकार्ट पर इस सेल के लिए पहले ही एक लैंडिंग पेज बना दिया गया है। इस पेज पर आने वाले ऑफर्स की कुछ जानकारी दी गई है। इस सेल में हेडफोन्स और स्पीकर्स पर 70 फीसदी तक छूट मिलेगी। बेस्टसेलिंग लैपटॉप को 30 फीसदी की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा वियरेबल, स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स को सेल में 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस सेल में नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर्स और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑफर्स भी होंगे। स्मार्ट टीवी को सेल में 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदने का मौका होगा। के दौरान खरीदने वाले प्रॉडक्ट को अभी से विशलिस्ट करने का ऑप्शन दे रही है। फिलहाल बहुत कम संख्या में प्रॉडक्ट्स को विशलिस्ट करने का ऑप्शन है। फ्लिपकार्ट की फ्लिपस्टार्ट डेज़ सेल में मोबाइल एक्सेसरीज को 129 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकेगा। रेफ्रिजरेटर्स और टीवी को 40 फीसदी तक छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट 'Deals Of the day' और लैपटॉव दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स पर हॉट डील्स भी देगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Ve276x
0 Comments