BSNL ला रही तीन धांसू पोस्टपेड प्लान्स, कीमत 199 रुपये से होगी शुरू

नई दिल्ली।सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने पोस्टपेड प्लान्स में कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर ली है। कंपनी 1 दिसंबर को तीन नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च करने जा रही है, जिनकी कीमत 199 रुपये, 798 रुपये और 999 रुपये होगी। इन तीनों ही प्लान्स का सीधा मुकाबला जियोफाइबर पोस्टपेड के साथ रहेगा। टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्लान्स आ जाने के बाद कंपनी 99 रुपये, 225 रुपये, 325 रुपये, 799 रुपये और 1125 रुपये वाले पुराने पोस्टपे़ड प्लान्स बंद कर देगी। BSNL का 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लानयह कंपनी का सबसे शुरुआती प्लान रहेगा। इसमें ग्राहकों को 25 जीबी डेटा और 75 जीबी तक की डेटा रोलओवर सुविधा भी मिलेगी। से बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉलिंग अनलिमिटेड रहेगी, वहीं अन्य नेटवर्क के लिए 300 मिनट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा 100 एसएमएस की सुविधा रोज मिलेगी। BSNL का 798 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान798 रुपये वाले प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 जीबी डेटा हर महीने मिलेगा। कंपनी इस प्लान में 150 जीबी तक की डेटा रोलओवर सुविधा और 100 एसएमएस प्रतिदिन देगी। खास बात है कि इसमें ऐड-ऑन कनेक्शन की सुविधा भी है, जिसे प्राइमरी कनेक्शन की तरह है अनलिमिटेड कॉलिंग, 50GB डेटा और 100 एमएमएस मिलेंगे। BSNL का 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान यह कंपनी का सबसे महंगा प्लान रहेगा। इसमें ग्राहकों को 75 जीबी डेटा और 225 जीबी तक डेटा रोलओवर सुविधा मिलेगी। ग्राहक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा इसमें 3 फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3l0ziWq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट