नई दिल्ली बात स्मार्टफोन खरीदने की हो तो उसकी क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस से समझौता नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि बायर्स टॉप ब्रैंड्स के फोन लेना पसंद करते हैं और एक्सपेरिमेंट्स करने से बचते हैं। RedQuanta की रिपोर्ट में सामने आया है कि इस मामले में शाओमी के स्मार्टफोन्स की क्वॉलिटी सबसे अच्छी है और यह ब्रैंड हाई-क्वॉलिटी स्मार्टफोन्स के मामले में टॉप पर है। इसके अलावा स्मार्टफोन इंडस्ट्री में शाओमी के फोन सबसे कम खराब होते हैं। भारत के 25 से ज्यादा शहरों में काम करने वाली कस्टमर इंटेलिजेंस फर्म RedQuanta की ओर से किए गए सर्वे में शाओमी टॉप ब्रैंड के तौर पर सामने आया है। सर्वे में हाई क्वॉलिटी, कैमरा परफॉर्मेंस, अफॉर्डेबल प्राइसिंग और लंबी बैटरी लाइफ को पैमाना मानकर डेटा जुटाया गया। कोविड सिचुएशन के चलते कंपनी की ओर से यह सर्वे ऑनलाइन किया गया। बता दें, शाओमी इंडिया को RedQuanta की ओर से लगातार दो साल तक अवॉर्ड भी मिल चुका है। पढ़ें: कम खराब होते हैं शाओमी फोन RedQuanta के मुताबिक, स्टडी का मकसद मार्केट में मौजूद बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड्स की क्वॉलिटी का पता लगाना था। कैमरा परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, ड्यूरेबिलिटी और वैल्यू फॉर मनी में से कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ में शाओमी इंडिया टॉप पर रहा। वहीं, अफॉर्डेबिलिटी के मामले में भी यूजर्स ने शाओमी को चुना। इसके अलावा सामने आया है कि शाओमी के फोन सबसे कम खराब होते हैं और शाओमी इंडिया ने पोस्ट-परचेस सैटिस्फैक्शन में 86 प्रतिशत और रेकमेंडेशन रेट में 83 प्रतिशत स्कोर किया है। पढ़ें: सैमसंग से पिछड़ गया शाओमी काउंटरपॉइंट की ओर से भी हाल ही में मार्केट शेयर से जुड़ा डेटा शेयर किया गया है। यहा शाओमी के लिए बुरी खबर आई है और सबको पीछे छोड़ते हुए सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के टॉप पर पहुंच गया है। शाओमी इंडिया लंबे वक्त से टॉप पोजीशन पर बरकरार था लेकिन 30 सितंबर, 2020 को खत्म हुई तिमाही में शाओमी का मार्केट शेयर करीब 3 प्रतिशत कम हुआ है। वहीं, सैमसंग ने इसी तिमाही में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k0cXHc
0 Comments