नई दिल्ली।ऐमजॉन सेल में लाखों लोगों ने कम दाम पर स्मार्टफोन्स, टीवी, कपड़े समेत ढेरों प्रोडक्ट्स जरूर खरीदे हैं, लेकिन दिल्ली के एक शख्स को ऐमजॉन सेल में नया फोन मंगाना काफी महंगा पड़ गया। दिल्ली के रहने वाले नमन वैश ने ऐमजॉन फेस्टिवल सेल में शाओमी का पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi 8A Dual मंगाया था, लेकिन उन्हें मोबाइल के डब्बे में कपड़े धोने वाला रिन साबुन मिला, जिसके बाद उन्होंने अपना दुख सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए ऐमजॉन को टैग किया कि उनके साथ यह अविश्वसनीय हादसा किसने और क्यों किया? इससे पहले कई और ग्राहकों को नकली आईफोन समेत अन्य नकली प्रॉडक्ट्स मिल चुके हैं और ऐसी कई शिकायतें आई हैं। ये भी पढ़ें- ये तो हद ही है!91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के नमन वैश ने 17 अक्टूबर से चल रही ऐमजॉन सेल में अपना मनपसंद फोन रेडमी 8A डुअल ऑर्डर किया। बीते रविवार को उनके घर यह सामान पहुंचा, लेकिन जैसे ही उन्होंने डब्बा खोला तो उनके होश उड़ गए। मंगाया था उन्होंने 7 हजार रुपये का फोन और हाथ लगा उन्हें 14 रुपये का रिन साबुन। ये भी पढ़ें- नमन ने इसकी तस्वीर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर ऐमजॉन को टैग किया और कहा कि वह इस तरह से कस्टमर का विश्वास न तोड़े। ऐमजॉन ने भी तत्काल सफाई देते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच करेगी और नमन को 4-5 दिनों के अंदर उनका फोन दिया जाएगा। ऐमजॉन से साफ कहा कि इस घटना के लिए सेलर जिम्मेदार है और इस घटना के लिए उन्हें खेद है। ये भी पढ़ें- और भी बड़ी-बड़ी घटनाएं घटी हैंआपको बता दूं कि चाहे ऐमजॉन सेल हो या अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल, हर बार कुछ उदाहरण ऐसे दिख जाते हैं, जहां कस्टमर को मोबाइल या अन्य प्रोडक्ट्स की जगह नकली सामान या अन्य फालतू चीजें मिल जाती हैं, जिनकी वो शिकायत करते हैं। बीते दिनों भाव्या शर्मा नामक कस्टमर ने यूट्यूब वीडियो के जरिये बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट पर 80 हजार रुपये का आईफोन 11 प्रो ऑर्डर किया और उन्हें इसका क्लोन यानी नकली फोन पकड़ा दिया गया जो कि ऐंड्रॉयड पर बेस्ड था। ये भी पढ़ें- एक और बायर ने वीडियो पोस्ट के जरिये कहा कि उन्हें नकली आईफोन 11 मिला, जिसपर कुछ अलग ही ब्रैंडिंग थी। इन दोनों बायर्स ने ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट रिटर्न करने के लिए रिक्वेस्ट डाला, लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kwFmpr
0 Comments