नई दिल्ली अब आपको खोए हुए सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, गैलेक्सी वॉच, टैबलेट या इयरबड्स को ढूंढने में आसानी होगी। कंपनी ने SmartThings Find नाम के एक ऐप को रिलीज किया है। इस ऐप की खास बात है कि यह बिना इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल नेटवर्क खोए हुए सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस को ढूंढने में मदद करता है। आइए जानते हैं डीटेल। BLE और अल्ट्रा-वाइडबैंड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कंपनी ने इस ऐप से जुड़े जो डीटेल शेयर किए हैं उसके मुताबिक स्मार्टथिंग्स फाइंड ऐप ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) और अल्ट्रा-वाइडबैंड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके खोए हुए गैलेक्सी डिवाइस को खोजता है। डिवाइस को लोकट करने के बाद यह ऐप यूजर को मैप और साउंड की जरिए लोकेट किए गए डिवाइस तक पहुंचाता है। इन ओएस वाले डिवाइस को करता है सपॉर्ट सैमसंग का यह ऐप ऐंड्रॉयड 8 और उससे बाद के ओएस पर काम करने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट पर काम कर सकता है। यह उन गैलेक्सी वॉचेज के साथ भी कंपैटिबल है जो Tizen 5.5 या उससे बाद के ओएस पर काम करते हैं। गैलेक्सी बड्स प्लस और गैलेक्सी बड्स लाइव को इस फीचर के लिए ओएस अपडेट मिलना शुरू हो चुका है। इतनी देर बाद निकलता है BLE सिग्नल सैमसंग ने बताया कि डिवाइस के 30 मिनट तक ऑफलाइन रहने के बाद उसमें से BLE सिग्नल निकलने लगते हैं, जो दूसरे डिवाइस रिसीव कर सकते हैं। इसके बाद स्मार्टथिंग्स ऐप को उस सिग्नल के साथ यूज किया जा सकता है, जिसे आप खोए हुए डिवाइस को सर्च करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। डिवाइस को करा सकते हैं 'रिंग' इस सर्विस को यूज करने वाला कोई भी नजदीकी गैलेक्सी डिवाइस सैमसंग सर्वर को लोकेशन की जानकारी देता है और इसके बाद सैमसंग इसे यूजर तक पहुंचाता है। डिवाइस के नजदीक पहुंचने के बाद आप चाहें को उसे 'रिंग' करा सकते हैं या फिर उसे AR आधारित सर्च के जरिए भी ढूंढ सकते हैं। इसकी खास बात है कि इसमें यूजर का डेटा एन्क्रिप्शन के कारण पूरी तरह सेफ रहता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jHcJ7t
0 Comments