OnePlus Nord N100 होगा एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स लीक

नई दिल्ली के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब एक लेटेस्ट लीक में के इस आने वाले हैंडसेट के बारे में सारी जानकारी सामने आ गई हैं। 91mobiles ने टिप्स्टर इशान अग्रवाल के हवाले से बताया है कि एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड एन100 में एचडी+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी होगी। यह फोन सोमवार को नॉर्ड एन10 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशली अपने ट्विटर कअकाउंट के जरिए इन दोनों हैंडसेट की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है। वनप्लस के इस आने वाले स्मार्टफोन को Billie कोडनेम नाम दिया गया है। इसकी डिजाइन वनप्लस 8T की तरह होगी। उम्मीद है कि कंपनी एंट्री-लेवल-सेगमेंट में वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस लॉन्च करेगी। Nord N100: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में सबकुछ वनप्लस नॉर्ड एन100 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। जैसा कि हमने बताया कि फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर होगा। फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाएंगे। हैंडसेट में ट्रिपल-रियर कैमरा मॉड्यूल होगा जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर से लेस हो सकता है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन को ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फ्लैगशिप मॉडल से अलग, वनप्लस के इस नए अफॉर्डेबल फोन में हेडफोन जैक दिया जाएगा। वनप्लस नॉर्ड एन100 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ यूरोप और यूएस में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वेरियंट की कीमत करीब 236 डॉलर (करीब रुपये) होगी। हालांकि, अभी दूसरे देशों में इस फोन को लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस के इस हैंडसेट की बिक्री 10 नवंबर से शुरू होगी। नॉर्ड एन100 और एन10 5जी स्मार्टफोन्स 26 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। बता दें कि लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही सारे स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के लिए लॉन्च इवेंट का इंतज़ार करें। हमारी सलाह है कि ऊपर दी गई जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31H6UB2

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट