नई दिल्ली फेस्टिव सीजन के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट्स पर फेस्टिव सेल का दौर जारी है। पॉप्युलर शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर हाल ही में बिग बिलियन डेज सेल खत्म होने के बाद दशहरा स्पेशल्स सेल चल रही है और इसके बाद 'Big Diwali Sale' का धमाका होने जा रहा है। 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक फ्लिपकार्ट पर बिग दीवाली सेल चलेगी और इस दौरान Axis बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। पिछली सेल में अगर आप फोन खरीदने से चूक गए थे, तो अगला मौका मिलने जा रहा है। iPhone XR ऐपल के सबसे पॉप्युलर iPhones में शामिल iPhone XR के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को सेल के दौरान बायर्स 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को 6,334 रुपये प्रतिमाह के नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। LG G8X दो स्क्रीन वाला फोल्डेबल LG G8X पिछली बिग बिलियन डेज सेल में हिट रहा था और इसे 70,000 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बजाय आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। स्नैपड्रैगन 855 और 6.4 इंच ड्यूल स्क्रीन वाले इस डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। पढ़ें: Motorola Razr मोटोरोला के फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr पर सेल पीरियड में बंपर डिस्काउंट मिलेगा। फोन का ओरिजनल प्राइस 1,49,999 रुपये है, वहीं सेल के दौरान इसे 84,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन 7,084 रुपये प्रतिमाह से शुरू हो रहे नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी मिलेगा। Infinix Hot 10 हाल ही में लॉन्च AI क्वॉड कैमरा वाले Infinix Hot 10 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का ओरिजनल प्राइस तो 11,999 रुपये है लेकिन इसे 8,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। फोन में 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और 5200mAh की बैटरी मिलती है। पढ़ें: Vivo V20 हाल ही में लॉन्च 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले इस फोन का ओरिजनल प्राइस 27,990 रुपये है लेकिन इसे 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा मिलता है। फोन पर 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। iPhone SE साल 2020 में लॉन्च अफॉर्डेबल iPhone SE में ऐपल का पावरफुल A13 Bionic चिप दिया गया है और यह फोन iPhone 8 जैसे डिजाइन के साथ आता है। 42,500 रुपये के ओरिजनल प्राइस वाले इस डिवाइस को सेल में 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Samsung Note 10+ सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस को लिमिटेड पीरियड डील में डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। Note 10+ में फ्लैगशिप कैमरा के अलावा डायनमिक sAMOLED डिस्प्ले मिलता है। 85,000 रुपये ओरिजनल प्राइस वाले इस डिवाइस को सेल के दौरान 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पढ़ें: Poco C3 पोको की ओर से बजट सेगमेंट में लॉन्च किए गए Poco C3 को कंपनी 13 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लेकर आई है। फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 9,999 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बजाय 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दूसरे 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरियंट को बायर्स 8,499 रुपये में खरीद पाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34nVROS
0 Comments