पाकिस्तान में पेशावर की दिर कॉलोनी में मंगलवार को एक मदरसे में इम्प्रवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट हुआ। इसमें सात लोगों की मौत हो गई। 19 बच्चों समेत 70 लोगों के जख्मी होने की खबर है। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त धमाका हुआ मदरसे में कुरान का पाठ पढ़ाया जा रहा था।
पुलिस के सीनियर अफसर वकार अजीम ने बताया कि कोई व्यक्ति एक बैग लेकर मदरसे के अंदर आया था। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। पेशावर एसएसपी मंसूर अमन ने कहा कि हादसे की वजह पता की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट रिहाइशी इलाके में हुआ है, ऐसे में रेस्क्यु में दिक्कत आ रही है।
छह साल पहले पेशावर के स्कूल में हुआ था हमला
पाकिस्तान के पेशावर में 16 दिसंबर 2014 को एक आर्मी स्कूल पर बंदूकधारी आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 132 बच्चों को मार दिया गया था। बाद में सुरक्षाबलों ने सभी सात आतंकियों को मार गिराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWTAxi
0 Comments