Vivo V20 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप से है लैस

नई दिल्ली वीवो जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है, लेकिन कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी दे दी है। कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर दी है। साथ ही ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह फोन 'Coming Soon' के साथ टीज भी कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि वीवो के इस नए फोन में कंपनी क्या खास ऑफर करने वाली है। वीवो V20 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Funtouch OS 11 दिया गया है। यह फोन ड्यूल सिम को सपॉर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन 44 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप सुपर नाइट मोड, मोशन ऑटोफोकस, सुपर वाइड ऐंगल नाइट मोड जैसे कई फटॉग्रफी मोड से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है। फोन 33 वॉट के फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटथ 5.1, जीपीएस/A-जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34dpf95

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट