Samsung ने घटा दिए तीन धांसू स्मार्टफोन के दाम, कीमत ₹7,999 से शुरू

नई दिल्ली। ने अपने तीन धांसू स्मार्टफोन , , और के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी ने इनके दाम 1000 रुपये तक कम कर दिए हैं। नई कीमत सैमसंग इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले कपंनी ने सैमसंग गैलेक्सी A71 से लेकर गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए21s समेत 6 फोन्स की कीमत कम की थी। इस बार कंपनी ने M-सीरीज की कीमत में कटौती की है। इस सीरीज के स्मार्टफोन अपनी दमदार बैटरी के लिए जाने जाते हैं। क्या है नई कीमत 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, की कीमत 1000 रुपये कम की गई है। इसके बाद अब स्मार्टफोन के 6GB/128GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB/128GB वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये हो गई है। इसी प्रकार सैमसंग गैलेक्सी M11 के 3GB/32GB वेरियंट की कीमत 500 रुपये घट जाने के बाद 10,499 रुपये और 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 1000 रुपये घट जाने के बाद 11,999 रुपये हो गई है। वहीं, 400 रुपये की कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी M01 के 3GB/32GB वेरियंट को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले मिलता है। इसमें 8 जीबी तक की रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज और Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए 64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सैमसंग Galaxy M11 के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ LCD इनफिनिटी-O डिस्प्ले मिलता है। इसमें 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक की स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए 13 MP + 5 MP + 2 MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सैमसंग Galaxy M01 के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 5.71 इंच का HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले मिलता है। इसमें 3 जीबी की रैम, 32 जीबी की स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए 13 MP + 2 MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/334qKHy

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट