नई दिल्ली। शाओमी आज भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी भारत में रेडमी 9 प्राइम और रेडमी 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। नए फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए की जाएगी। बता दें कि कंपनी Redmi 9A स्मार्टफोन मलेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। यहां देंखें लाइव लॉन्च कंपनी Redmi 9A का लॉन्च इवेंट का अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण करेगी। यूजर्स कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव देख सकते हैं। नया स्मार्टफोन कंपनी के रेडमी 8A फोन का अपग्रेड वेरियंट होगा। रेडमी 8A को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। क्या हो सकती है कीमत भारत में लॉन्च होने वाले Redmi 9A स्मार्टफोन की कीमत मलेशिया मॉडल के जितनी ही हो सकती है। मलेशियाई बाजार में फोन के 2GB + 32GB वेरियंट की कीमत 359 MYR (करीब 6300 रुपये) रुपये थी। हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय वर्जन में कंपनी इस फोन के 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरियंट्स में लॉन्च कर सकती है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में आएगा। फोन की खासियत स्मार्टफोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजॉलूशन 720x1,600 पिक्सल होगा। इसमें मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी जा सकती है। फोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करेगा। फटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lHQ5xZ
0 Comments