Infinix Note 7 स्मार्टफोन 16 सितंबर को होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लैस

नई दिल्ली इनफिनिक्स तेजी से भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी 16 सितंबर को देश में स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन के लॉन्च होने की जानकारी कंपनी ने यूट्यूब पर एक टीजर विडियो शेयर करके दी। इस विडियो में कंपनी ने यह भी बताया कि फोन को यूजर फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इनफिनिक्स का यह नया फोन पंच-होल डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर से लैस है। इनफिनिक्स नोट 7 के फीचर फोन में 720x1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.95 इंच का फुल एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P70 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर आपको चार कैमरे मिलेंगे। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यहां एक क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ डेडिकेटेड लो-लाइट विडियो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए आपको 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे ऑप्शन मिलते हैं। ओएस की जहां तक बात है तो इनफिनिक्स नोट 7 ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS 6.0 पर काम करता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gNv7tV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट