नई दिल्ली iPhone 12 के अलावा अगर किसी स्मार्टफोन के लिए सबसे ज्यादा हाइप देखने को मिल रहा है तो वह है गूगल की पिक्सल सीरीज का Pixel 5। अब तक माना जा रहा था कि Google Pixel 5 को कंपनी 30 सितंबर को के साथ लॉन्च करेगी लेकिन इस डिवाइस का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। इस डिवाइस का लॉन्च टल गया है और सितंबर में कोई नया पिक्सल फोन मार्केट में नहीं उतारा जाएगा। जॉन प्रॉसर की ओर से शेयर किए गए लीक में कहा गया है कि Google Pixel 5 के केवल प्री-ऑर्डर ही 30 सितंबर से शुरू होगें। इसके अलावा फोन का ऑफिशल लॉन्च 15 अक्टूबर को होगा और बायर्स को अक्टूबर के आखिर तक नए फोन के लिए इंतजार करना होगा। वहीं, Google Pixel 4A 5G से जुड़ी जानकारी इससे भी बुरी है। इस स्मार्टफोन के लिए भी प्री-ऑर्डर 30 सितंबर से शुरू हो सकते हैं लेकिन इस अफॉर्डेबल डिवाइस का ऑफिशल लॉन्च 19 नवंबर को होगा। पढ़ें: कैंसल होगा यह वेरियंट अजीब है कि अफॉर्डेबल गूगल डिवाइस को प्री-ऑर्डर शुरू होने के एक महीने के बाद तक ऑफिशली लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कुछ लीक्स और अफवाहों में कहा गया है कि Pixel 4A 5G का वाइट कलर वेरियंट 2021 तक के लिए डिले हो सकता है और माना जा रहा है कि यह वेरियंट पूरी तरह कैंसल भी किया जा सकता है। गूगल का ऐसा करना कंपनी के मार्केट को नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि बायर्स को अगले महीने तक नए आईफोन मॉडल्स भी ऑप्शन के तौर पर मिल चुके होंगे। पढ़ें: ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस Pixel 5 गूगल की 2020 फ्लैगशिप होने वाला है लेकिन इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 सीरीज के बजाय स्नैपड्रैगन 765G 5G चिपसेट देने का फैसला किया है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है और इसमें 6 इंच का 90Hz OLED पैनल मिल सकता है। गोरिल्ला ग्लास 6 प्रटेक्शन के साथ आने वाले इस फोन में बेहतर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, Pixel 4A 5G हाल ही में लॉन्च अफॉर्डेबल Pixel 4A का 5G सपॉर्ट वाला मॉडल होगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2GcPd4s
0 Comments