64MP और 5000mAh वाले Realme 7 की सेल, बेस्ट ऑफर में खरीदें धांसू फोन

नई दिल्ली स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से सेल में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट के अलावा यूजर इस फोन को रियलमी की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। दो रैम और दो स्टोरेज वेरियंट में आने वाले इस मिड-रेंज फोन में 64 मेगापिक्सल के क्वॉड कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी जैसे कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। कीमत और ऑफर रियलमी 7 के 6जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। आज की सेल में यह फोन कुछ आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होने वाला है। फोन को अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं, ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से इस फोन का भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 1,667 रुपये प्रति माह से हो रही है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को खरीदने पर 14,400 रुपये तक का फायदा हो सकता है। रियलमी 7 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.50 प्रतिशत है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी 7 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में आपको 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिलेंगे। बात अगर सेल्फी की करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर चलने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 30 वॉट के डार्ट चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 26 मिनट में फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cLbYsa

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट