5000mAh बैटरी वाले Redmi 9i स्मार्टफोन की सेल, जानें कीमत

नई दिल्ली रेडमी का लेटेस्ट और बजट स्मार्टफोन आज सेल में खरीदा जा सकता है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के अलावा mi.com और Mi होम स्टोर्स पर होगी। यह फोन ऑनलाइन से साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने को सितंबर में लॉन्च किया गया था। बजट सेगमेंट में आने वाला यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर से लैस है। इतनी है कीमत रेडमी 9 के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,299 रुपये है। वहीं, इसके 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के लिए आपको 9,299 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन मिडनाइन ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। रेडमी 9i के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ दिया गया है। फोन 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 4जीबी रैम से लैस इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो रेडमी 9i ऐंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/A-GPS, VoWiFi और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/30nGWld

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट