नई दिल्ली स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी वीवो इस साल तेजी से अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाने के लिए भारत में जल्द और को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिटेलर महेश टेलिकॉम ने एक फोन से जुड़े एक पोस्टर को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को इस महीने के आखिर तक लॉन्च कर देगी। फोन में 5000mAh की बैटरी शेयर किए गए ट्वीट में कहा गया है कि दोनों फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो इसके लिए इसमें 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया है। यह चिपसेट कौन सा है इस बारे में अभी पक्की जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकि, फोन को लेकर आई कुछ लीक्स में यह दावा किया जा चुका है कि फोन वीवो Y20 स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस होगा। 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो Y20 में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन 6.57 इंच के डिस्प्ले और ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले वाले इस फोन के रियर में आपको तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। फोन में बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सस्ता हुआ वीवो का धांसू फोन हाल में कंपनी ने अपने पॉप्युलर Vivo V19 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। दोनों फोन की कीमत में 4 हजार रुपये की कटौती की गई थी। दाम घटने के बाद फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये और 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,990 रुपये हो गई है। फीचर्स की बात करें तो वीवो V19 में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर लगा है। 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 4500mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34tTdHR
0 Comments