नई दिल्ली स्मार्टफोन को आज सेल में खरीदने का शानदार मौका है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी। 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल के क्वॉड कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ और भी कई धांसू फीचर दिए गए हैं। कीमत और ऑफर पोको M2 प्रो भारत में तीन वेरियंट में आता है। इसके 4जीबी+64जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी+64जीबी वेरियंट के लिए आपको 14,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी वेरियंट के लिए 16,999 रुपये खर्च करने होंगे। आज की सेल में फोन को ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, अगर आप इस फोन का भुगतान फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से करेंगें तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 1,667 रुपये प्रति माह से हो रही है। पोको M2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 ओएस पर चलने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 720 SoC प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में नाइट मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिल जाते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EwTChE
0 Comments