नई दिल्ली चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस की ओर से हाल ही में अफॉर्डेबल प्राइस पर OnePlus Nord लॉन्च किया गया है और कंपनी इससे भी सस्ता फोन लाने को तैयार है। वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज में और भी सस्ते स्मार्टफोन्स लेकर आएगा, यह कन्फर्म हो चुका है। अब OnePlus Nord 2 या OnePlus Nord Lite का नाम सामने आ रहा है और यह पिछले कुछ साल में लॉन्च सबसे हो सकता है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के अलावा 6 कैमरा सेंसर मिल सकते हैं। संभावित कीमत नए वनप्लस डिवाइस की कीमत का अंदाजा हाल ही में लॉन्च OnePlus Nord से लगाया जा सकता है। नॉर्ड के दो वेरियंट्स लॉन्च किए गए हैं और इसकी शुरुआती कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है। ऐसे में नए फोन की कीमत इससे भी कम होगी। भारत में यह फोन 20 हजार रुपये कीमत के आसपास उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस यूएस मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें, OnePlus Nord को यूएस में नहीं उतारा गया है। पढ़ें: संभावित स्पेसिफिकेशंस वनप्लस के OxygenOS में नए डिवाइस से जुड़े कोड मिले हैं और फोन का कोडनेम 'Billie' सामने आया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट दिया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी इस डिवाइस को कम कीमत पर उतारने वाली है। भले ही नया फोन परफॉर्मेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 765 वाले नॉर्ड से कम हो लेकिन इसमें 5G कनेक्टिविटी यूजर्स को मिलेगी। नए फोन में वनप्लस 6 जीबी की रैम दे सकता है। हालांकि, इसके कई वेरियंट्स लॉन्च के वक्त उतारे जाएंगे, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। पढ़ें: साथ ही 'Clover' कोडनेम वाला एक पोन भी सामने आया है, जिसमें 4 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिखा है। डिजाइन के मामले में सस्ता फोन नॉर्ड जैसा ही हो सकता है। इसमें कैमरा फोन के लेफ्ट साइड में दिया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है। नए डिवाइस के क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, सेल्फी के लिए इसमें सिंगल कैमरा सेंसर ही मिलेगा। हालांकि, सामने आया है कि सस्ते नॉर्ड में 30W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट नहीं मिलेगा और 18W चार्जिंग मिलेगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2QeOEZy
0 Comments