Gionee Max में होगी 5000mAh बैटरी, दाम 6 हजार रुपये से कम

नई दिल्ली लंबे समय के बाद भारत में वापसी करने को तैयार है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि इसका लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टफोन भारत में 25 अगस्त को लॉन्च होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक लॉन्च पोस्टर टीज किया गया। इस पोस्टर से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि हुई है। टीजर से खुलासा होता है कि में 6.1 इंच एचडी+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले होगी जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आएगा। अब मैक्स की बैटरी क्षमता का पता चला है। फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग पेज से पुष्टि होती है कि जियोनी मैक्स में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। लिस्टिंग में दावा किया गया है कि एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 28 दिन का स्टैंडबाय टॉक टाइम, 24 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 42 घंटे कॉलिंग, 9 घंटे तक मूवी/विडियो प्लेबैक टाइम और 12 घंटे तक गेमिंग टाइम मिलेगा। टीजर पेज से यह भी पता चलता है कि ऑडियो और ब्राइटनेस लेवल अधिकतम होने पर भी स्मार्टफोन की बैटरी 7 घंटे तक चल जाएगी। जियोनी मैक्स भारत में 25 अगस्त को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को 6 हजार रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा। जियोनी मैक्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Ehht5e

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट