हीरो की पॉपुलर HF डीलक्स के साथ महिंद्रा मोजो और टीवीएस स्कूटी हुई महंगी, लिस्ट में चेक करें नई कीमतें

कोरोना महामारी के बीच ऑटो कंपनियां बाइक्स और स्कूटर के नए मॉडल और वैरिएंट लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, अब इनकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हीरो और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने अपनी बाइक के वैरिएंट महंगे कर दिए हैं, तो दूसरी तरफ टीवीएस ने अपने स्मॉल स्कूटर की कीमतें बढ़ा दी हैं। तो चलिए जल्दी से चेक करते हैं इनकी नई कीमतें...

महिंद्रा मोजो 300 ABS (2020)


महिंद्रा की इस बाइक में 284.72cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया है। जिसका पावर 25 bhp और टॉर्क 26 Nm है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है। यानी बाइक के फ्रंट व्हील में 320mm और रियर व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक एबीएस के साथ मिलेगा।

बाइक की वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट वैरिएंट
BS6 मोजो 300 ब्लैक पर्ल 1,99,900 रुपए
BS6 मोजो 300 ग्रेनेट ब्लैक 2,06,000 रुपए
BS6 मोजो 300 रेग अगेट

2,11,000 रुपए

BS6 मोजो 300 रुबी रेड

2,11,000 रुपए

6 हीरो HF डीलक्स


हीरो की पॉपुलर बाइक HF डीलक्स अब BS6 इंजन के साथ आ रही है, लेकिन ग्राहकों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस बाइक में 100cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 8 bhp और टॉर्क 8 Nm है। कंपनी ने इसमें i3S आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम का इस्तेमाल किया है। ये फ्लूल सेविंग का काम करता है। इंजन को 4 स्पीड गियर-बॉक्स से जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम ब्रेक दिए हैं।

बाइक की वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
HF डीलक्स किक स्टार्ट (स्पोक्स) 48,000 रुपए
HF डीलक्स किक स्टार्ट (अलॉय) 49,000 रुपए
HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट 57,175 रुपए
HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट ऑल-ब्लैक 57,300 रुपए
HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट i3S 58,500 रुपए

TVS स्कूटी पैप


टीवीएस ने अपने इस स्मॉल स्कूटर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए है, इसके बाद भी कीमत को बड़ा दिया है। इसमें 87.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 5.36hp का पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया है। हालांकि, BS4 इंजन की तुलना में इसका पावर और टॉर्क ज्यादा गया है।

स्कूटर की वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमतें
स्कूटी पैप प्लस सीरीज BSVI 52,554 रुपए
बैबलियस सीरीज BSVI 53,754 रुपए
मैट एडिशन BSVI 53,754 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटोमोबाइल कंपनियां अब जिन 2020 मॉडल को लॉन्च कर रही हैं उनकी कीमतें पुराने वैरिएंट से ज्यादा हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YwEms7

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट