आ रहा सैमसंग Galaxy S20 का सस्ता 5G मॉडल, सामने आई तस्वीरें

नई दिल्ली। इस साल अपनी गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी Note 20 सीरीज लॉन्च करने के बाद अब नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ कोरियन ब्रैंड जल्द ही नया सैमसंग Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन ला सकता है। यह सैमसंग गैलेक्सी S20 का किफायती वर्जन होगा, जिसकी लॉन्चिंग चौथी तिमाही में की जा सकती है। हाल ही में इस फोन की कुछ रेंडर तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। आइए जानते हैं इनकी डीटेल्स कैसा होगा डिजाइन मशहूर टिप्स्टर OnLeaks ने Pricebaba के साथ मिलकर इन तस्वीरों को जारी किया है। इन्हें देखकर पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G में साधारण गैलेक्सी S20 की तरह ही फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। यह एक एमोलेड पैनल होगा, जिसके बीच में पंच होल भी दिया गया है। डिस्प्ले के बेजल्स ज्यादा पतले नहीं होंगे। तस्वीरों में दिखता है कि फोन में मेटल फ्रेम दिया जा सकता है, जिसमें क्रोम जैसी फिनिश होगी। पीछे की तरफ मैट फिनिश वाला प्लास्टिक बैक पैनल मिलेगा, जिसपर फिंगरप्रिंट दिखाई नहीं देंगे। ऐसा होगा कैमरा फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। पॉप्युलर लीकर Ice Universe ने पिछले महीने बताया था कि फोन का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का Sony सेंसर हो सकता है। इसके अलावा एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन किसी भी ऑडियो जैक के साथ नहीं आएगा। अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन की कीमत 750 डॉलर (करीब 56 हजार रुपये) हो सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Fk2pDZ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट