ट्रम्प ने कहा- बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया, यही वजह रही कि मुझे राष्ट्रपति बनने का मौका मिला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की वजह से ही वे राजनीति में आ सकें। उन्होंने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा- मैंने राष्ट्रपति बनने से पहले की जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाया। लेकिन, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने अच्छा काम नहीं किया। यही वजह है कि मैं आज आप लोगों के सामने राष्ट्रपति के तौर पर मौजूद हूं। अगर उन दोनों ने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता। हो सकता है कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव भी नहीं लड़ता।
जो बिडेन बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान आठ साल तक अमेरिका के उप राष्ट्रपति रहे थे। इस बार 3 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। वे ट्रम्प के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

ओबामा ने ट्रम्प की आलोचना की थी

बिडेन कैंपेन की ओर से बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीडियो जारी किया गया था। इसमें उन्होंने कहा था- ट्रम्प ने एक राष्ट्रपति के तौर पर देश को निराश किया है। मुझे उम्मीद थी कि देश हित में वे अपने काम को गंभीरता से लेंगे। वे समझेंगे कि उनके पास देश के राष्ट्रपति ऑफिस की जिम्मेदारी है और लोकतंत्र का ध्यान रखेंगे। लेकिन, उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। उनमें राष्ट्रपति जैसी काबिलियत नहीं आ पाई है, क्योंकि वे इसके काबिल ही नहीं है। उनकी वजह से 1.70 लाख से ज्यादा अमेरिकियों की जान गई है और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं।

ट्रम्प ने समस्याएं बढ़ाई: मिशेल ओबामा

पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुईं थी। उन्होंने कहा था कि ट्रम्प हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं। वे ऐसे शख्स नहीं हैं, जिनकी देश को जरूरत है। ट्रम्प को यह साबित करने के कई मौके मिले कि वे काम कर सकते हैं। लेकिन, उन्होंने समस्याएं बढ़ाई हैं। वे मौजूदा समय के हिसाब से ठीक नहीं हैं। मिशेल ओबामा के इस भाषण पर पलटवार करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘उनका भाषण लाइव नहीं था। इसे बहुत समय पहले रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने भाषण में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का जिक्र तक नहीं किया।

आप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:

1. मिशेल ओबामा VOTE लिखा नेकलेस पहनकर आईं, कहा- ट्रम्प देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं, हमें उनकी जरूरत नहीं

2. ट्रम्प विश्व नेतृत्व का दावा कर रहे, पर उन्हीं के ऑफिस में उथल-पुथल, अमेरिका में बेरोजगारी दर तिगुनी है: क्लिंटन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात की। उन्होंने विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hecQqF

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट