बिना फोन को हाथ लगाए भेजें ऑडियो मेसेज, गूगल पूरा करेगा आपका काम

नई दिल्ली अगर आपको कोई मेसेज टाइप करने से आसान ऑडियो भेजना लगता है तो इसके लिए अब फोन को हाथ लगाने की जरूरत भी नहीं है। यूजर्स अब गूगल असिस्टेंस की मदद से अपने कॉन्टैक्ट्स को ऑडियो मेसेज भी भेज सकते हैं। नया फीचर अब स्टैंडर्ड एसएमएस ऐप और वॉट्सऐप के साथ काम करता है। यानी कि आप असिस्टेंट को कमांड देकर अब वॉइस मेसेज भेज पाएंगे और इसके लिए फोन को हाथ लगाने की जरूरत भी नहीं है। गूगल असिस्टेंस की मदद से ऑडियो मेसेज भेजने के लिए यूजर्स को 'Hey Google, send audio message' या फिर 'Hey Google, send an audio message to <contact name> saying <your message>' कहना होगा। इसके बाद गूगल दो ऑप्शन एसएमएस और वॉट्सऐप देगा। इनमें से किसी एक को चुनने के बाद मेसेज रिकॉर्ड करना होगा और अपने आप मेसेज सेंड हो जाएगा। पढ़ें: इन देशों में दिया गया नया फीचर के प्रोडक्ट मैनेजर मार्क रीगन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'वॉइस मेसेजिंग मॉडर्न डे वॉकी-टॉकी की तरह है। मेरे लिए यह मेरे दोस्तों या परिवार में किसी को भी क्विक नोट भेजने का सबसे आसान तरीका है। अब बिना माइक बटन को होल्ड किए वॉइस असिस्टेंट की मदद से ऐसा किया जा सकेगा। नया फीचर दुनियाभर के सभी अंग्रेजी बोलने वाले देशों में उपलब्ध है और ब्राजील में पुर्तगाली भी समझता है।' पढ़ें: बिना चैट ओपन किए भेजें मेसेज पूरा प्रोसेस वॉइस इनेबल्ड है और इसके लिए Hey Google वॉइस कमांड देकर शुरुआत की जा सकती है। इसके अलावा मैनुअली असिस्टेंट ऑन करने के बाद भी ऑडियो नोट भेजा जा सकता है। नए फीचर की मदद से आसानी से कॉन्टैक्ट्स को ऑडियो मेसेज भेजे जा सकेंगे। अगर यूजर जल्दी में है, या फिर पूरा मेसेज टाइप नहीं करना चाहता तो उसे ऐप और चैट ओपन करने के पूरे प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EcgH9F

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट