कहीं हैक तो नहीं हुआ आपका पासवर्ड, चंद मिनट में ऐसे जानें

नई दिल्ली गूगल की ओर से ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक खास टूल लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स पता लगा सकते हैं कि कहीं उनका पासवर्ड हैक तो नहीं किया गया है। इस टूल का नाम पासवर्ड चेकअप रखा गया है और इसे गूगल क्रोम के Canary वर्जन में ऐड किया गया है। अब तक यह फीचर केवल डेस्कटॉप पर मिल रहा था लेकिन नया अपडेट ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए आया है। लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाला गूगल क्रोम का Canary वर्जन तैयार हो गया है और इसकी टेस्टिंग अब तक नहीं की गई है। इस वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स जैसे ही कोई पासवर्ड एंटर करेंगे, जिसे पहले कभी हैक किया गया होगा, उन्हें अलर्ट मिल जाएगा। Canary क्रोम का डेस्कटॉप वर्जन लंबे वक्त से इस फीचर के साथ आ रहा है और अब इसे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। पढ़ें: फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स अगर आप अपना पासवर्ड चेक करना चाहते हैं, तो आसान स्टेप्स फॉलो कर ऐसा किया जा सकता है। सबसे पहले आपको Chrome Canary फॉर ऐंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। हालांकि, यह रेग्युलर क्रोम ब्राउजर जितना स्टेबल नहीं है। एक बार ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे, पढ़ें: - आपको chrome://flags पर जाकर 'Bulk Password Check' फ्लैग देखना होगा। - इसे इनेबल करने के बाद ब्राउजर रीस्टार्ट कर दें। - इसके बाद पासवर्ड सेटिंग्स में डाने पर आपको 'check password'ऑप्शन दिखेगा। - इसपर क्लिक करते ही सभी सेव पासवर्ड स्कैन हो जाएंगे और पता चल जाएगा कि उनमें से किसी पासवर्ड को कभी हैक तो नहीं किया गया। - अगर कोई पासवर्ड पहले हैक हुआ है, तो उसे फौरन बदल लें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31fid3j

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट