नई दिल्ली आसुस ने अपनी जेनफोन सीरीज की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन्स Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी ताइवान में लॉन्च किया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इन फोन की जल्द एंट्री होगी। लॉन्च हुए दोनों स्मार्टफोन्स में फ्लिप कैमरा डिजाइन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्लिप साइकिल 5 साल तक रोज 100 बार है। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि यह फ्लिप मेकनिजम काफी मजबूत है और 35 किलो तक के भार को झेल सकता है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं आसुस के इन दोनों नए हैंडसेट में क्या कुछ है खास। जेनफोन 7 और जेनफोन 7 प्रो की कीमत आसुस जेनफोन 7 के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत TWD 21,990 (करीब 55,700 रुपये) और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत TWD 23,990 (करीब 60,100 रुपये) है। जेनफोन 7 प्रो की बात करें तो यह केवल सिंगल वेरियंट- 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत ताइवान में TWD 27990 (करीब 71 हजार रुपये) है। जेनफोन 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में फ्लिप डिजाइन के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सोनी IMX686 सेंसर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। इसके अलावा यहां आपको एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिस्कोप सेंसर मिलेगा। टेलिस्कोप सेंसर 3x ऑप्टिकल और 12x डिजिटल जूम सपॉर्ट के साथ आता है। फोन का पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ZenUI 7 पर चलता है। जेनफोन 7 के स्पेसिफिकशन्स जेनफोन 7 केवल रैम और स्टोरेज के मामले मे प्रो वेरियंट से अलग है। जेनफोन में 7 प्रो में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ SoC प्रोसेसर मिलता है। वहीं, जेनफोन 7 की बात करें तो इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है। फोन के बाकी फीचर आसुस जेनफोन 7 प्रो वाले ही हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jhYvKx
0 Comments