सस्ते में Apple iPhone खरीदने का मौका, शुरू हुई Apple Days सेल

नई दिल्ली। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ऐपल डेज़ सेल () शुरू हुई है। सेल 22 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स पर हजारों की छूट मिल रही है। (2020) स्मार्टफोन भी अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा और मॉडल्स भी डिस्काउंट पर दिए जा रहे हैं। 35,999 रुपये में आईफोन SE सेल में ऐपल आईफोन SE फोन को 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 64 जीबी मॉडल की है। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल को 40,999 रुपये और 256 जीबी मॉडल को 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग के समय इन मॉडल्स की कीमत क्रमश: 42,500 रुपये, 47,800 रुपये और 58,300 रुपये थी। इसपर 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। 35,999 रुपये में आईफोन XR सेल में ऐपल iPhone XR को 45,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 64 जीबी मॉडल की है। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल को 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 6.10 इंच का डिस्प्ले, 12MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन पर भी 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। आईफोन 11 पर 5 हजार की छूट iPhone 11 स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस छूट का फायदा HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड ग्राहक ले सकते हैं। डिस्काउंट के बाद फोन के 64 जीबी मॉडल को 63,300 रुपये में और 128 जीबी मॉडल को 68,600 रुपये में खरीदा जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32l8isF

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट