64MP कैमरे वाले रेडमी नोट 9 Pro Max की सेल आज, जानें कीमत

नई दिल्ली। भारत में के स्मार्टफोन की एक बार फिर सेल होने जा रही है। 20,000 रुपये से कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से दोपहर 12:00 बजे खरीदा जा सकेगा। फोन की खासियत इसमें मिलने वाला 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग है। फोन की कीमत यह स्मार्टफोन तीन वेरियंट में आता है। फोन के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, वाइट और ब्लैक में आता है। ऑफर के तहत एयरटेल यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान पर डबल डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा, Mi वायरलेस ईयरफोन्स 2 पर 2000 रुपये का डिस्काउंट व Mi स्क्रीन प्रोटेक्ट सर्विस का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। की खासियत ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुलHD+ IPS डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसमें 8 जीबी तक की रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलता है। इसमें 5,020mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gvrFEm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट