नई दिल्ली। स्मार्टफोन की आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है। भारत में इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। ग्राहक इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन और कंपनी की वेबसाइट Nokia.com से खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेल्फी के लिए नॉच कैमरा और बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। क्या है फोन की कीमत कीमत की बात करें तो फोन दो वेरियंट में आता है। 4 जीबी रैम + 64 जीबी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। फोन चारकोल, सियान और सैंड कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 1600x720 पिक्सल है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी 22 घंटे तक टॉक टाइम और 18 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देती है। फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में 13 MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेडेट बटन दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lyCTeR
0 Comments