48MP कैमरा के साथ आ रहा मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन Moto E7 Plus

नई दिल्ली। जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। पिछले महीने से ही फोन के स्पेसिफिकेशंस और तस्वीरें लीक होने लगी थीं। बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह प्रोसेसर इसी साल जनवरी में लाया गया था, जो खासतौर पर बजट-फ्रेंडली फोन्स के लिए बनाया गया है। अब मशहूर टिप्स्टर Evan Blass ने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। क्या होंगे इस फोन के स्पेसिफिकेशंस एक लीक पोस्टर में फोन के कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। कैमरे की बात करें तो मोटो ई7 प्लस में 48 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जो Night Vision सपॉर्ट करेगा। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। बता दें कि यह कंपनी के पिछले साल सितंबर में आए Moto E6 Plus का सक्सेसर मॉडल होगा। मोटो ई7 प्लस का डिजाइन डिजाइन की बात करें तो फोन में आगे की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल सकता है। पीछे की तरफ रियर कैमरा के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। फोन की लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, हालांकि कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन सितंबर में आ सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/340wh2F

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट