3GB रैम वाले itel Vision1 की सेल आज, दाम 7 हजार से कम

नई दिल्ली के सस्ते स्मार्टफोन को आज बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 3 जीबी रैम व 4000mAh बैटरी वाले आईटेल विज़न1 की सेल आज फ्लिपकार्ट पर होगी। अगर आपका बजट कम है और आप सस्ते फोन की तलाश में हैं तो यह फोन खरीद सकते हैं। itel Vision1: कीमत व उपलब्धता आईटेल विज़न1 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे होगी। हैंडसेट ग्रीन कलर में मिलता है। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत छूट और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का ऑफर है। इसके अलावा फोन को 778 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लिया जा सकता है। पार्टनर ऑफर के तहत फोन को एक्सचेंज, नो कॉस्ट ईएमआई या कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ लेने पर 6 महीने का गूगल वन ट्रायल भी मिलेगा। itel Vision1: स्पेसिफिकेशन्स आईटेल के इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.088 इंच एचडी+ इनसेल टीएफटी डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में यूनिसॉक SC9863A 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इस बजट फोन में 8 मेगापिक्सल व 0.3 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। रियर पर ड्यूल एलईडी फ्लैश मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। आईटेल विज़न1 को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड पाई 9 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, जीपीआरएस, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा फिंगरप्रिंट, G सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलते हैं। आईटेल के इस फोन का वज़न 169.5 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/313vgFa

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट