24 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Moto E7 Plus, सामने आया डिजाइन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसके नाम का खुलासा तो नहीं किया है, हालांकि यह जरूर पता चला है कि फोन की लॉन्चिंग 24 अगस्त को की जाएगी। मोटोरोला ने जो टीजर जारी किया है उसमें बताया गया है कि स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरे वाला होगा। टीजर विडियो से फोन का डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा हो जाता है। कैसा होगा डिजाइन फोन में पीछे की तरफ दिया गया मोटोरोला का लोगो फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है, जबकि इसमें नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जा सकता है। फोन में दाईं तरफ पावर बटन, वॉल्यूम बटन के अलावा वॉइस असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन मिल सकता है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी जाएगी। वहीं, इसमें ऊपर की तरफ 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोफोन होल मिलेगा। पीछे की तरफ स्क्वायर शेप रियर कैमरा मिल सकता है। हो सकता है ऐसा लग रहा है कि 24 अगस्त को आने वाला फोन मोटो E7 प्लस हो सकता है, हालांकि यह पुष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। हाल ही में मोटो E7 प्लस की रेंडर तस्वीरें भी सामने आई थी। रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। फटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिल सकता है, जो लो-लाइट फटॉग्रफी के लिए Night vision मोड सपॉर्ट करेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aGGNgT

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट