नई दिल्ली। मोबाइल ऐप्स के जरिए यूजर्स को चूना लगाने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। ऐंड्रॉयड यूजर्स को एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए 23 मोबाइल ऐप्स को तुरंत हटाने की सलाह दी गई है। ये ऐप्स यूजर्स को पता तक नहीं लगने देते और उनका धीरे-धीरे अकाउंट खाली कर देते हैं। साइबर सिक्यॉरिटी और सॉफ्टवेयर फर्म Sophos के शोधकर्ताओं ने इन खतरनाक ऐप्स का खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो ये सभी फ्लेसवेयर (fleeceware) ऐप्स हैं और इन्होंने गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। रिसर्चर जगदीश चंद्राइहा ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि गूगल के नए नियमों को भ्रामक मार्केटिंग डिस्प्ले कॉपी को पकड़ने के लिए तैयार किया गया है, हालांकि इसमें कुछ खामियां हैं जो कुछ खतरनाक कामों की अनुमति दे देते हैं। क्या हैं फ्लेसवेयर ऐप्स बता दें कि फ्लेसवेयर एक प्रकार का मैलवेयर मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जो छिपी हुई सब्सक्रिप्शन फीस के साथ आता है। ये ऐप्लिकेशन उन यूजर्स का फायदा उठाते हैं, जो नहीं जानते कि ऐप हटाने के बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन किस तरह कैंसिल करना है। किस तरह काम करते हैं ये ऐप ये ऐप्स यूजर्स को कई तरह से चूना लगाते हैं। ये स्पैम सब्सक्रिप्शन के अलावा यूजर्स को फ्री ट्रायल के नाम पर रिझाते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि सब्सक्रिप्शन कब खत्म होगा और उसके बाद कितना चार्ज लिया जाएगा। एक अन्य तरीका टर्म व कंडीशन को कुछ इस तरह प्रदर्शित करना है कि उसे पढ़ना लगभग नामुमकिन हो। जगदीश ने बताया, 'आपके एक बार साइन-अप करने से ही ढेर सारे ऐप्स को बिना अनुमति सब्सक्राइब कर दिया जाता है। कई बार यूजर्स को पता भी नहीं होता और सैकड़ों ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शुरू हो जाता है।' इन ऐप्स को तुरंत करदें डिलीट Sophos रिसर्चर्स ने 23 ऐप्स की लिस्ट जारी की है और उन्हें तुरंत मोबाइल से हटाने की सलाह दी है। यहां हम आपको लिस्ट के बारे में बता रहे हैं, अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप हो तो तुरंत डिलीट कर दें। com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording com.photogridmixer.instagrid com.compressvideo.videoextractor com.smartsearch.imagessearch com.emmcs.wallpapper com.wallpaper.work.application com.gametris.wallpaper.application com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar com.dev.palmistryastrology com.dev.furturescopecom.fortunemirror com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechat com.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro com.nineteen.pokeradar com.pokemongo.ivgocalculatorcom.hy.gscanner
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EunGLh
0 Comments